सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह पूरा कर लिया है। फिल्म का प्रदर्शन अत्यंत निराशाजनक रहा है। फिल्म से जुड़े लोग तगड़ी कमाई की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन फिल्म से उन्हें घाटा हुआ है। सिर्फ निर्माताओं ने कमाई की है। कई वितरकों का घाटा बहुत ज्यादा है।
सप्ताह में एक दिन भी ऐसा नहीं रहा जब फिल्म ने जोरदार कमाई की हो। 25 करोड़ का आंकड़ा भी किसी दिन फिल्म ने नहीं छुआ और सलमान की फिल्म होने के बावजूद ऐसा न कर पाना आश्चर्य पैदा करता है। वीकडेज़ में फिल्म के कलेक्शन बहुत नीचे आ गए। कई मल्टीप्लेक्स में शो दर्शकों के अभाव में शो रद्द करने की खबरें भी हैं। शो की संख्या कम कर दी गई है।
ट्यूबलाइट ने पहले दिन 21.15 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 21.17 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 22.45 करोड़ रुपये, चौथे दिन 19.09 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 12 करोड़ रुपये, छठे दिन 6.50 करोड़ रुपये और सातवे दिन 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सप्ताह का कुल योग होता है 106.86 करोड़ रुपये। लाइफ टाइम बिजनेस 130 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है।