टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के 800 एपिसोड हुए पूरे, स्टार कास्ट ने इस तरह मनाया जश्न

WD Entertainment Desk

सोमवार, 27 मार्च 2023 (13:11 IST)
स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने अपने धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है। शो में आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा लीड किरदारों में हैं। इस शो की दर्शकों ने हमेशा सराहना की है और इसे पसंद भी किया है। शो के किरदारों को भी लगातार दर्शकों का प्यार हासिल हुआ है। यानी अपने एंटरटेनिंग और दिलचस्प प्लाट के साथ, 'गुम है किसके प्यार में' ने दर्शकों को अपनी टीवी स्क्रीन से बांधे रखा।

 
अब शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सफलतापूर्वक 800 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर शो की स्टार कास्ट के साथ साथ क्रू मेंबर्स ने भी इसे सेलिब्रेट किया और केक कटिंग सेरेमनी के साथ शो के सेट पर जश्न मनाया।
 
इस शो में डीसीपी विराट की भूमिका निभाने वाले एक्टर नील भट्ट ने 800 एपिसोड की अपनी यात्रा के बारे में बात की और अनुभव साझा करते हुए कहा, 800 एपिसोड के इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले हमारे शो के लिए मैं बहुत आभारी और विनम्र महसूस कर रहा हूं। यह कड़ी मेहनत का जश्न है। अभी भी बहुत लंबा सफर तय करना बाकी है और यह बहुत उत्साहजनक है। मेरी टीम और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए और भी कड़ी मेहनत करने वाले है ताकि हम इस तरह के मील के पत्थर देखते रहें। इसका क्रेडिट गुम है किसी के प्यार में के सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स को जाता है।
 
वहीं पाखी की भूमिका निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि वह इस शो के 800 एपिसोड पूरे करने के लिए कितनी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि हम अपना पहला एपिसोड शूट कर रहे थे और अब यह 800 हो गया है, कभी नहीं सोचा था कि मैं एक सफल शो का हिस्सा बन सकती हूं जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है चाहे रील में हो या रियल लाइफ में जो मेरे करियर में एक टर्निंग प्वाइंट है। यह एक शानदार यात्रा रही है, मैंने बतौर एक्टर बहुत कुछ सीखा है और अभी भी सीख रही हूं। 'गुम है किसी के प्यार में' और 'पाखी' मेरे साथ हमेशा रहेंगे, मेरे दिल के करीब रहेंगे, मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रही हूं और हां हमारे सभी प्रशंसकों को भी हार्दिक बधाई।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी