उड़ता पंजाब की रिलीज के पूर्व इतनी चर्चा हुई कि मुफ्त में ही फिल्म को करोड़ों की पब्लिसिटी हासिल हो गई, लेकिन इंटरनेट पर लीक होने के कारण इसके निर्माताओं में मायूसी भी छा गई। ऑनलाइन लीक होने के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। खासतौर पर उत्तरी भारत में फिल्म की शुरुआत बेहतर है। सुबह के शो में 40 से 50 प्रतिशत दर्शक नजर आए और शाम/रात के शो में यह संख्या जरूर बढ़ेगी।
दो हजार से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज की गई इस फिल्म की अधिकांश समीक्षकों ने तो भरपूर सराहना की है, लेकिन दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं ये पहले दिन पता चलेगा। फिल्म की टॉरगेट ऑडियंस मल्टीप्लेक्स दर्शक हैं और इस दर्शक वर्ग से फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।