एक्शन फिल्म में नजर आएंगी उर्वशी रौटेला, इस देश में शुरू की शूटिंग

Webdunia
शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (16:36 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला लॉकडाउन खत्म होने के बाद से ही बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। उर्वशी ने हाल ही में अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए यूक्रेन के लिए उड़ान भरी है। यहां वह एक एक्शन फिल्म की शूटिंग करेंगी।

 
कहा जा रहा है कि उर्वशी रौटेला एक्शन ड्रामा फिल्म पर काम कर रही हैं जिसमें एक हाई वोल्टेज ड्रामा और एक्शन सीन है। उर्वशी पहले से ही फिट और फाइन है। वह अपने एक्शन स्टंट को करने के लिए फिट और मजबूत होने के लिए अपने शरीर पर कड़ी मेहनत कर रही हैं।
 
उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने फैंस को अपनी डेली लाइफ से अपडेट रखने की कोशिश करती हैं। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में शूट लोकेशन से एक वीडियो अपलोड किया है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौटेला जल्द ही एक तमिल फिल्म में दिखाई देंगी जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा उर्वशी थ्रिलर फिल्म ब्लैक रोज, थिरुतु पायल 2 के हिंदी रीमेक और वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में दिखेंगी।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख