varun dhawan thanks fans: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'बवाल' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 'बवाल' की रिलीज के बाद लोगों को वरुण-जाह्नवी की एक्टिंग पसंद आई है। वरुण धवन ने इसके लिए फैंस को शुक्रिया अदा किया है।
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर 'बवाल' को पसंद करने वाले सभी लोगों के लिए थैंक्यू मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, अज्जू भैया ने माहौल बना दिया। बवाल को अपने दिल में जगह देने के लिए शुक्रिया। मुझे कभी भी मेरी किसी फिल्म के लिए इतने कॉल्स नहीं आए।
उन्होंने लिखा, इस फिल्म का लोगों पर जो प्रभाव पड़ा है, वह काबिलेतारीफ है। यह फेक इमेज को बदलने के लिए कॉन्वर्जेशन स्टाटर वाली बात है। अज्जू और उसकी फैमिली को देखने और एंजॉय करने के लिए शुक्रिया। आप लोग हो बवाल।
बता दें कि 'बवाल' रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म 'बवाल' को इसकी दमदार कहानी और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए बहुत प्यार मिल रहा है।