साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज कन्नड़ अभिनेता लोहिताश्व का निधन हो गया है। उनकी उम्र 80 साल थी। लोहिताश्वा लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। लोहिताश्व के निधन से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
खबरों के अनुसार लोहिताश्व के बेटे अभिनेता यश ने बताया कि हाल ही में उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा था और दिमाग संबंधी बीमारियां भी हो गई थीं। हालांकि बाद में उनकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन फिर से बिगड़ना शुरू हो गई थी। आखिरकार वह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।
बता दें कि लोहितश्व अभिनेता के साथ-साथ एक नाटककार भी थे। वह एके 47, दादा, देवा, नी बरेदा कादंबरी, सांगलियाना जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने टीवी सीरियल एंटीम राजा, गृहभंगा, मालगुडी डेज, नाट्यरानी शांताला में भी काम किया है। Edited By : Ankit Piplodiya