विक्की कौशल इस वक्स बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है। उरी की सफलता के बाद एक के बाद एक विक्की की फिल्मों का ऐलान कर रहे हैं। हाल ही में उधम सिंह की बायोपिक से विक्की का फर्स्ट लुक सामने आया है।
अपनी फिल्मों की सफलता के साथ ही विक्की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण भी चर्चा में हैं। भले ही दोनों बिलकुल अलग बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन अब दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई है। अब ताजा खबरों की माने तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही एक लव स्टोरी ड्रामा के लिए हाथ मिलाने जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक विक्की और कैटरीना की इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे, जो अपनी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते रहे हैं। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विक्की कौशल, आदित्य धर और रॉनी स्क्रीवाला एक पीरियड ड्रामा के लिए भी हाथ मिला रहे हैं, लेकिन कैटरीना स्टारर फिल्म अलग है।
खबरों के अनुसार यह एक इंटेंस लव स्टोरी होगी जो कि संभवत: रियल लाइफ से इंस्पायर होगी और कुछ हद तक फिल्म केदारनाथ की लाइन पर होगी। हालांकि अभी कोई ऑफिशियली कंफर्म नहीं हुआ है। मेकर्स इस वक्त बातचीत कर रहे है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही विक्की और कैटरीना की जोड़ी एक साथ नजर आएगी।