Vidya Balan On Smoking : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर में कई दमदार किरदार निभाए हैं। हाल ही में विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' रिलीज हुई है। इस फिल्म में भी उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है।
इसी बीच विद्या बालन ने बताया कि फिल्म 'डर्टी पिक्चर' की शूटिंग के बाद उन्हें स्मोकिंग की लत लग गई थी। इस फिल्म में विद्या बालन ने साउथ की फेमस एक्ट्रेस रही सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए विद्या को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
फिल्म में अपने किरदार में ढ़लने के लिए विद्या बालन ने स्लिक स्मिता की कुछ आदतों को अपनी डेली लाइफ में शुमार कर लिया था। इसका उनपर ऐसा असर पड़ा की वह रियल लाइफ में भी स्मोकिंग करने लगी थीं। हाल ही में यूट्यूब टॉक शो, अनफिल्टर्ड विद समदीश संग बातचीत में विद्या बालन ने मैंने फिल्म की शूटिंग से पहले स्मोकिंग की थी।
विद्या बालन ने कहा, मैं स्मोकिंग करना जानती था लेकिन मैं वास्तव में स्मोकिंग नहीं करती थी। आप समझ रहे हैं कि मैं क्या कह रही हूं। लेकिन एक कैरेक्टर के रूप में, आप इसे केवल नकली नहीं बना सकते। मुझे पहले झिझक होती थी क्योंकि सिगरेट पीने वाली महिलाओं के बारे में एक निश्चित धारणा होती है। हालांकि ये अब बहुत कम है, पहले बहुत ज्यादा थी।
जब विद्या बालन से पूछा गया कि क्या वह अभी भी स्मोकिंग करती हैं। इस पर उन्होंने कहा, नहीं, मुझे नहीं लगता कि यह बात कैमरे पर कहनी चाहिए, लेकिन मुझे स्मोकिंग करने में मजा आता है। यदि आपने मुझसे कहा होता कि सिगरेट से कोई नुकसान नहीं होता, तो मैं स्मोकिंग करने वाली बन गई होती। मुझे धुएं की गंध बहुत पसंद है। यहां तक कि अपने कॉलेज के दिनों में बस स्टॉप पर भी, मैं उन लोगों के बगल में बैठती थी, जो स्मोकिंग करते थे। द डर्टी पिक्चर के बाद मुझे इसकी लत लग गई। मैं दिन में 2-3 सिगरेट पी जाती थी।