इस मलयालम फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे विक्रांत मैसी, निभाएंगी फॉरेंसिक ऑफिसर का किरदार

रविवार, 13 दिसंबर 2020 (13:12 IST)
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने काफी कम समय में दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बना ली है। विक्रांत ने किसी भी तरह की भूमिका में खुद को आसानी से ढाल लेते हैं। ऐसे में उन्हें लगातार कई फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं। अब खबर आई है कि उन्हें एक मलयालम फिल्म 'फॉरेंसिक' के हिन्दी रीमेक में लीड एक्टर के तौर पर देखा जाने वाला है।

 
खबरों के अनुसार इस फिल्म में विक्रांत को एक कुशल फॉरेंसिक अधिकारी का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। जो ऑरिजिनल मलयालम फिल्म में अभिनेता तोविनो थॉमस द्वारा अदा किया गया था। यह फिल्म इसी साल की शुरुआत में रिलीज की गई थी। जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने बेहद पसंद भी किया था। 
 
यह रीमेक फिल्म मिनी फिल्म्स की मानसी बागला की तीन दक्षिण भारतीय फिल्मों की सीरीज में से एक की रीमेक है। अपनी इस फिल्म पर बात करते हुए निर्माता मानसी बागला का कहना है, हिन्दी सिनेमा में पुलिस पर आधारित हम कई फिल्में देख चुके हैं। लेकिन फॉरेंसिक ऑफिसर्स पर कभी फिल्म नहीं बनाई जाती है, जबकि किसी भी क्रिमिनल केस को सुलझाने में एक फॉरेंसिक ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
 
विक्रांत ने इस फिल्म को लेकर उत्सुकता जताते हुए कहा, जब मैंने 'फॉरेंसिक' देखी तो मैं तुरंत इसके साथ जुड़ गया। यह एक इंटेलिजेंट फिल्म है, जो दर्शकों को हैरान करेगी। साथ ही इस फिल्म में मनोरंजन का तड़का भी देखने को मिलेगा। मैं मिनी फिल्म्स के साथ जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मुझे इसमें मुख्य किरदार निभाते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है।
विक्रांत मैसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार यामी गौतम के साथ फिल्म 'गिन्नी वेड्स सन्नी' में नजर आए थे। वे जल्द ही तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में भी नजर आने वाले हैं। इसके बाद विक्रांत को सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल के साथ 'लव हॉस्टल' और कृति खरबंदा के साथ '14 फेरे' में भी देखा जाने वाला है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी