कपिल शर्मा ने बताया कि एक बार वह रात 3 बजे सुपरस्टार शाहरुख खान के घर में बिना बुलाए घुस गए थे। कपिल ने कहा, उनकी एक कजिन लंदन से आई थी और वो शाहरुख खान का घर देखना चाहती थी। उन्होंने तब शराब पी हुई थी। कपिल ने सोचा कि बाहर से घर दिखाकर ला ही सकते हैं।
कपिल ने अंदर जाकर देखा तो शाहरुख खान डांस कर रहे थे। उन्होंने कहा, मैं उनके पास गया और कहा, भाई सॉरी। मेरी कजिन आपका घर देखना चाहती थी। दरवाजा खुला था इसलिए मैं अंदर आ गया। इसपर शाहरुख ने जवाब दिया, अगर मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होगा तो तू उसमें भी चला आएगा क्या।