73 साल की जीनत अमान ने बताई अचानक सोशल मीडिया से दूरी की वजह, अस्पताल से शेयर की तस्वीरें

WD Entertainment Desk

शनिवार, 26 अप्रैल 2025 (11:38 IST)
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान 73 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जीनत फैंस के साथ अपने पुराने दिनों के किस्से और तस्वीरें शेयर करती हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वह सोशल मीडिया से दूर थीं। 
 
अब जीनत ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए अपनी रिकवरी के अपडेट्स दिए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती थीं। 
 
जीनत ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में वह फिंगर्स को पॉइंट आउट कर रही हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपनी आंख पर हाथ रखा है। वहीं, तीसरी तस्वीर में वह बेड पर बैठी हुई दिख रही हैं।
 
जीनत ने कैप्शन में लिखा, रिकवरी रूम से नमस्ते। मैं आपको यह सोचने के लिए दोषी नहीं ठहराऊंगी कि मैंने अपनी सोशल मीडिया एस्पिरेशन को छोड़ दिया है। आखिरकार हाल ही में मेरी प्रोफाइल काफी शांत और आधे-अधूरे मन से रही है। जैसा कि महान भारतीय कहावत है - क्या करें?
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

उन्होंने लिखा, पिछले कुछ हफ्तों से मैं कागजी कामों की थकान और एक पेंडिंग मेडिकल प्रोसेस की फिक्र में उलझी हुई हूं लेकिन अब जब मैं इस अनुभव के दूसरे पहलू से उभर रही हूं तो मैं इंस्टाग्राम पर कहानी सुनाना जारी रखने के लिए प्रेरित महसूस कर रही हूं। आप देख सकते हैं कि अस्पताल की उदास, नैदानिक ​​ठंड से बढ़कर कुछ नहीं है जो किसी को याद दिलाए कि जिंदा रहने और अपनी आवाज रखने का क्या मतलब है।
 
जीनत ने कहा, तो उम्मीद करें कि सिनेमा से जुड़ी और भी बातें होंगी जिसमें निजी इतिहास, फैशन, कुत्ते और बिल्लियां और निजी राय भी। क्या कोई ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में आप चाहते हैं कि मैं लिखूं? इसे कमेंट में बताएं और मैं वाकई एक को चुनूंगी जिस पर मैं विस्तार से चर्चा करूं।
 
जीनत ने कहा, एक अलग बात पर, मैंने फरवरी में सोशल मीडिया पर दो साल पूरे किए और इस अप्रैल में 800,000 फॉलोअर्स को पार कर गया। मैंने इस सफर की शुरुआत घबराहट के साथ की थी, जो बाद में सशक्तिकरण में बदल गई, फिर मोहभंग में बदल गई और अब नई जिज्ञासा में बदल गई है! मुझे यह पसंद है कि यह प्लेटफॉर्म मुझे क्या अनुमति देता है, लेकिन मुद्रीकृत सोशल मीडिया की चालबाजियों में कुछ ऐसा है जो बेचैन करने वाला है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी