बॉलीवुड एक्टर अमित साध जल्द ही अपकमिंग वेब सीरीज जिद में नजर आने वाले हैं। इसमें वो एक फिजिकली चैलेंज्ड आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे। ये आर्मी ऑफिसर कैसे इस हालत में पहुंचा है और इन हालातों को वो कैसे बदलता है, यह इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगा।
जिद की कहानी कारगिल युद्ध के हीरो मेजर दिपेंद्र सिंह सेंगर की असल जिंदगी पर आधारित है। इस सीरीज में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे।
सीरीज के बारे में अमित साध कहते हैं, “जिद मेरे करियर का एक निर्णायक पल है। यह एक आदमी के दृढ़ विश्वास और दृढ़ संकल्प की कहानी है। यह कारगिल युद्ध के हीरो मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर पर आधारित है। मुझे खुशी है कि उनके सफर को एक सीरीज के रूप में बनाया गया है ताकि दर्शक उनकी सफर के सभी हाइलाइट्स और टर्निंग पॉइंट्स से रू-ब-रू हो सकें। मुझे उम्मीद है कि दर्शक टीज़र को पसंद करेंगे और इसको बनाने में की गई हमारी कड़ी मेहनत की सराहना करेंगे।”
जी5 के इस सीरीज के साथ बोनी कपूर डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस सीरीज में सुशांत सिंह और अमृता पुरी भी नजर आएंगे। सीरीज का निर्देशन विशाल मैंगलोरकर ने किया है।
जिद जी5 और ऑल्ट बालाजी पर 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी। देखें टीजर-