अक्षय कुमार को मिला हिट फिल्म का फॉर्मूला!

PR


अक्षय कुमार को यह बात पहले पता चल जाती तो उनकी इतनी सारी फिल्में फ्लॉप नहीं होती। इस समय उनकी रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल 2’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है और सौ करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने ने नजदीक हैं। फिल्म के हिट होते ही खोजबीन की जा रही है कि यह हिट क्यों हुईं।

तमाम कारणों में से एक ये है कि इस फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम सनी है। अक्षय का नाम इसके पहले ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी सनी था और वो फिल्म भी हिट रही थी। अब हाउसफुल 2 भी हिट हो गई है।

निर्देशक साजिद खान ने तो कह दिया है कि हाउसफुल 3 में भी अक्षय का नाम सनी ही होगा। हमारी सलाह तो ये है कि अक्षय को सभी फिल्मों में अपना नाम सनी ही रखना चाहिए ताकि फिल्म फ्लॉप नहीं हो।

वेबदुनिया पर पढ़ें