तेज फिल्म का प्रमोशन जारी है, लेकिन फिल्म की हीरोइन कंगना प्रमोशन से गायब है। बेचारी कंगना के साथ ऐसा होता ही रहता है। वे फिल्म की हीरोइन होती हैं, लेकिन पब्लिसिटी में उन्हें महत्व नहीं मिलता।
रास्कल्स के दौरान भी ऐसा ही हुआ था और अब तेज में भी यही हो रहा है। इसको देखते हुए कुछ लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि कंगना का फिल्म में छोटा-सा रोल है इसलिए उन्हें महत्व नहीं मिल रहा है।
IFM
कंगना तो चुपचाप बैठी हैं इसलिए फिल्म के निर्माता रतन जैन को मोर्चा संभालन पड़ा है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि फिल्म में कंगना का लंबा-चौड़ा रोल है और फिल्म की कहानी भी अजय-कंगना के प्रेम के इर्दगिर्द घूमती है। साथ ही कंगना को ट्रेलर में भी प्रमुखता के साथ दिखाया जा रहा है।