कैटरीना से छोटा है अनुष्का का रोल?

अनुष्का शर्मा भी यश चोपड़ा की उस फिल्म का हिस्सा हैं जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसमें शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी हैं और हाल ही में उन्होंने एक महीने तक लंदन में शूटिंग की। इस शूटिंग में अनुष्का शर्मा शामिल नहीं हुई थीं और उसके बाद से ही यह चर्चा चल पड़ी है कि अनुष्का का रोल बेहद छोटा है। इस बारे में अनुष्का का कहना है कि वे इतना ही कहना चाहेंगी वे यश चोपड़ा के निर्देशन में काम कर रही हैं। फिल्म में हीरो हैं शाहरुख खान और दो हीरोइन हैं, एक कैटरीना और दूसरी मैं।

PR
अनुष्का के मुताबिक लंदन शेड्यूल में उन्हें शामिल नहीं किया गया तो इसका कोई गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए। उनकी शूटिंग बाद में होगी। मुंबई, लंदन और हिमाचल प्रदेश में फिल्म के अगले शेड्यूल हैं जिनमें वह शामिल हैं।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया ‘रोल के छोटे या बड़े होने के बजाय रोल का दमदार होना महत्वपूर्ण है। साथ ही अनुष्का को यश चोपड़ा जैसे निर्देशक के साथ फिल्म करने का अवसर मिला है, जिनके साथ सारे स्टार्स छोटा-सा रोल भी करने को तैयार हो जाते हैं। अनुष्का को इतनी जल्दी ये अवसर मिलना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। साथ ही वे यशराज फिल्म्स की लाड़ली हीरोइन हैं। उनका रोल महत्वपूर्ण तो होगा ही।

अनुष्का यह बात भी जानती है कि कैटरीना उनकी तुलना में बड़ी स्टार हैं और वे उनसे किसी किस्म की तुलना नहीं चाहती हैं। उन्हें जो रोल मिला है उससे वे खुश हैं। वे कह भी चुकी हैं कि वे अपने आपको भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें शाहरुख के साथ दोबारा और यश चोपड़ा के निर्देशन में काम करने का अवसर मिला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें