गोविंदा ने घटाया 16 किलो वजन

WD


गोविंदा एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं। पहलाज निहलानी की फिल्म ‘अवतार’ से वे जोरदार तरीके से एंट्री लेने वाले हैं। गोविंदा ने इस फिल्म के लिए 16.5 किलोग्राम वजन किया है और हेअर ट्रांसप्लांट करवाया है। गौरतलब है कि पहलाज निहलानी की ही‍ फिल्म ‘इल्जाम’ से गोविंदा ने अभिनय की दुनिया में अपनी शुरुआत की थी।

गोविंदा के मुताबिक वे पिछले चार महीनों से अपना वजन घटाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। एक घंटा दौड़ना, योगा करना, जिम में पसीना बहाना और वजन बढ़ाने वाली ‍चीजों से परहेज करना उनके वजन घटने का राज है। गोविंदा के इस रूप को देख उनकी पत्नी, बेटा और उनसे जुड़े लोग बेहद प्रसन्न हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें