चित्रांगदा का पंच

PR


चित्रांगदा सिंह को किक बॉक्सिंग करते देख लोग यही समझे कि वे एक खिलाड़ी की पत्नी हैं इसलिए खेलों में उनकी रूचि होना स्वाभाविक है, लेकिन अचानक खेल के प्रति उमड़े इस प्रेम ने इशारा किया कि बात कुछ और है। बात पता लगाई गई तो मामला सामने आ गया।

चित्रांगदा का वजन बढ़ गया है और इसे कम करने के लिए उन्होंने किक बॉक्सिंग को अपनाया ताकि उनकी बॉडी शेप में रहे। वैसे भी चित्रांगदा को सुंदर दिखने और फिट रहने के लिए कुछ ज्यादा ही मेहनत करना पड़ती है। उनकी उम्र पैंतीस पार है और पच्चीस की लड़कियों से उनका कॉम्पिटिशन है, लिहाजा किक-बॉक्सिंग के जरिये वे इन हीरोइनों को टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें