जोड़ी ब्रेकर्स और तेरे नाल लव हो गया की कमजोर शुरुआत
PR
24 फरवरी को रिलीज हुई जोड़ी ब्रेकर्स और तेरे नाल लव हो गया कि बॉक्स ऑफिस पर कमजोर शुरुआत हुई। बिपाशा-माधवन और रितेश-जेनेलिया की इन फिल्मों के सुबह के शो में बेहद कम दर्शक नजर आए।
शायद लोग पहले फिल्म की रिपोर्ट पढ़ना/सुनना चाहते हैं उसके बाद ही वे फैसला करेंगे कि कौन सी फिल्म देखी जाए। साथ ही दोनों में फिल्म में कोई नामी सितारा नहीं है और यह भी फिल्मों की खराब शुरुआत का एक अहम कारण है।
जहां तक दोनों फिल्मों के व्यवसाय की आपस में तुलना की जाए तो कुछ शहरों में जोड़ी ब्रेकर्स आगे रही तो कुछ में तेरे नाल लव हो गया। लोगों की फिल्म को लेकर भी प्रतिक्रियाएं मिश्रित हैं।