31 वर्ष पूर्व रिलीज हुई ‘नमक हलाल’ फिल्म में अमिताभ बच्चन पर एक गाना फिल्माया गया था ‘थोड़ी सी जो पी ली है’। यह गाना बेहद लोकप्रिय हुआ और आज भी पसंद किया जाता है। रामगोपाल वर्मा को भी यह गाना बेहद पसंद है और उन्होंने इसका इस्तेमाल अपनी आने वाली फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ में किया है। डिपार्टमेंट में यह गीत संजय दत्त पर फिल्माया जाएगा।
रामू ने इस गाने के अधिकार खरीदे। यह गीत अब सुखविंदर ने गाया है और बप्पा लाहिरी ने इसका नया वर्जन बनाया है। गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफी की है।