नतालिया कौर के हुस्न के रामगोपाल वर्मा कितने दीवाने हैं, ये बात सभी अच्छी तरह जानते हैं। उनकी फिल्म ’डिपार्टमेंट’ में नतालिया ने एक आइटम सांग किया है। नतालिया की सुंदरता और डांस से रामू इतने खुश हुए कि उन्होंने नतालिया को वो ड्रेस गिफ्ट कर दी जिसे पहनकर उन्होंने फिल्म में डांस किया है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रामगोपाल वर्मा का यह रूप पहले कभी नहीं देखा गया। वे न तो अपने कलाकारों से ज्यादा बात करते हैं और न ही गिफ्ट का लेन-देन करने में उनका यकीन है। जब उन्होंने नतालिया को ड्रेस गिफ्ट में दी तो सभी चौंक पड़े। लगता है कि नतालिया का जादू रामू पर चढ़ गया है।