बहुत सालों के बाद अक्षय कुमार ने ‘राउडी राठौर’ नामक एक्शन मूवी की है जो एक जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय को एक्शन मूवी करने से उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने रोका था क्योंकि अक्षय सारे खुद स्टंट्स खुद करते हैं और यह काम बहुत जोखिम भरा होता है। लेकिन ‘राउडी राठौर’ जैसी एक्शन फिल्म करने के लिए अक्की ने ट्विंकल को मना ही लिया।
राउडी राठौर में इतने खतरनाक स्टंट्स हैं कि अक्षय कुमार का 50 करोड़ रुपये का बीमा करवाया गया जिसकी भारी-भरकम किश्त फिल्म निर्माता ने चुकाई। फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक फिल्म में जितने खतरनाक एक्शन दृश्य हैं उन्हें देखते हुए यह एक सही कदम है।
सबसे बढ़िया बात तो ये रही कि एक्शन सीन फिल्माते समय किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई और अक्की ने बेहतरीन तरीके से इन्हें निभाया।