मुग्धा गोडसे की फिल्म ‘विल यू मैरी मी’ 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है और फिल्म का यही नाम उन्हें रीयल लाइफ में भी बार-बार सुनने को मिल रहा है। मुग्धा गोडसे का पीछा एक युवक पिछले कुछ दिनों से कर रहा है और वह मुग्धा से शादी करना चाहता है। मुग्धा इस स्टॉकर से पीछा छुड़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं जो कि शादी की बात के लिए किसी भी तरह 'नहीं' नहीं सुनना चाहता है।
PR |