संजय दत्त के प्रोड्क्शन हॉउस की आने वाली फिल्म ‘हंसमुख पिघल गया’ को लगता है कि उनका हंसमुख मिल गया है। जी हां, संजय दत्त के बैनर की इस फिल्म में मशहूर फिल्मकार ओ पी रहलान के परपोते अरमान रहलान को लीड एक्टर के रूप में फाइनल कर लिया गया है।
PR
PR
सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के लिए देशभर से 100 प्रतिभावान लड़कों का ऑडिशन लिया गया था परंतु जब प्रोड्यूसर्स की नजर अरमान पर पड़ी तब फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने भांप लिया था कि वे लिजेंड फिल्मकार ओ पी रहलान के परपोते हैं परंतु फिल्म के निर्माता फिल्म के लिए प्रतिभावान लड़के को लेना चाहते थे। जब रहलान ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया तो 30 सेकंड के भीतर ही संजय दत्त और उनकी टीम ने अरमान को फाइनल किया और कहा कि हमें हमारा हंसमुख मिल गया।
अरमान ने डिजिटल फिल्ममेकिंग की डिग्री न्यूयार्क के फिल्म स्कूल से प्राप्त की है। ओ पी रहलान वहीं मशहूर फिल्मकार है जिन्होंने प्रतिभावान और लेजेंडरी अभिनेता धर्मेंद्र को फिल्म ‘फूल और पत्थर’ में लांच किया था। फिल्म की प्रोड्यूसर मान्यता दत्त का कहना था कि अरमान, पूरी तरह ओ पी रहलान की तरह ही हैं। वे भी काफी मेहनती और काम के प्रति ईमानदार है। उन्होंने बताया कि जब हम अरमान का ऑडिशन ले रहे थे तो हम अरमान को किरदार में ही इमेजिन कर रहे थे और हमें लगा कि अरमान ही फिल्म में हंसमुख बन सकते हैं। इस फिल्म को सेजल शाह ने निर्देशित किया है तथा फिल्म ‘हंसमुख पिघल गया’ सितंबर में रिलीज की जाएगी।