बाबा रामदेव से नाराज चल रही सेक्सी सेलिना जेटली के चेहरे पर आखिरकार मुस्कान आ ही गई। पुणे पुलिस ने शहर सीमा में हाथी, घोड़े और ऊँट पर प्रतिबंध लगा दिया। शादी और जुलूस में इनका उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
सेलिना ठहरी पेटा की ब्रांड एम्बेसेडर। जानवरों को कोई सताए, ये उनसे बर्दाश्त नहीं होता। इन मूक प्राणियों के हक में किए गए फैसले से सेलिना को इतनी खुशी मिली कि उन्होंने पुणे पुलिस को फूल पहुँचाकर अपनी प्रसन्नता का इज़हार किया।