इकबाल शर्मा और उनके ससुर को घूंसा जड़ने वाले सैफ अली खान पहले भी मारपीट कर चुके हैं। वर्षों पहले उन्होंने गे एक्टिविस्ट अशोक कवि की पिटाई की थी क्योंकि उन्होंने सैफ को अपने एक लेख में गे कहा था। कहते हैं कि सैफ ने इस लेख की आड़ में अपना पुराना हिसाब अशोक से चुकता किया। अशोक ने ही सैफ और अमृता की शादी के बारे में काफी लिखा था और इससे सैफ काफी भड़के हुए थे।
फिल्मों में आने के पहले से सैफ बिगड़ैल नवाब की तरह व्यवहार करते थे। उनकी हरकतों से उनके पड़ोसी परेशान रहते थे क्योंकि वे देर रात लौटते थे और अपनी कार से दूसरी कारों को टक्कर मार देते थे।
सैफ की इन्हीं हरकतों से परेशान होकर फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने अपनी फिल्म ‘बेखुदी’ से बाहर का रास्ता सैफ को दिखा दिया था। सैफ और काजोल को लेकर राहुल ने फिल्म घोषित की थी। कुछ दिनों की शूटिंग के बाद सैफ का ‘नवाबी व्यवहार’ देखकर राहुल परेशान हो गए। बात जब बर्दाश्त के बाहर हो गई तो सैफ को फिल्म से हटाकर उन्होंने कमल सदाना को ले लिया।