‘लव आज कल’ देखने के बाद हर दर्शक के मन में यह सवाल है कि फिल्म में हरलीन की भूमिका किसने निभाई है। हरलीन फिल्म में सरदार बने सैफ (वीर सिंह) की प्रेमिका बनी हैं। उनके लुक से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह विदेशी लड़की हो सकती है।
सैफ और इम्तियाज ने कोशिश की कि फिल्म के प्रदर्शित होने तक यह राज नहीं खुले कि हरलीन कौन है? वे इसमें कामयाब भी रहे हैं। फिल्म प्रदर्शित हो चुकी है और हरलीन का भेद भी खुल गया है।
यह सुंदरी ब्राजील की हैं और इनका नाम है गिज़ेल मॉन्टेरो। गिज़ेल की उम्र सिर्फ 19 वर्ष है और उन्हें हिंदी नहीं आती है। न ही वे डांस कर सकती हैं। वे इम्तियाज के पास ‘लव आज कल’ में सैफ की विदेशी गर्लफ्रेंड की भूमिका पाने के लिए गई थीं, लेकिन इम्तियाज ने उन्हें हरलीन बना दिया। फिल्म में गिलेज़ के एक-दो संवाद हैं, जिन्हें डब किया गया है।