वर्ष 2012 में व्यवसायिक सफलता के अलावा समीक्षकों की सराहना पाने वाली अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म `बर्फी` के अंतर्राष्ट्रीय सफर का सिलसिला जारी है। इसे शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से न्यौता मिला है और जल्द ही इसे ताइवान और हांगकांग में भी प्रदर्शित किया जाएगा। रणबीर इस बात से बेहद खुश हैं।
PR
PR
रणबीर ने कहा कि बर्फी` को विदेश में मिली शानदार प्रतिक्रिया से मैं बेहद खुश हूं। बुसेन से मार्रकेश और ओकिनावा से तुर्की तक फिल्म ने कई देशों की यात्रा की है और मैं `बर्फी` के ताइवान, शंघाई और हांगकांग में प्रदर्शन का इंतजार कर रहा हूं। रणबीर को फिल्म ‘बर्फी’ के लिए कई अवार्ड फक्शंन में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्म ‘बर्फी’ पूरी टीम अपनी फिल्म को मिल रहे इस इंटरनेशनल प्रोत्साहन से बेहद ही खुश हैं।
अनुराग बसु निर्देशित `बर्फी` एक मूक-बधिर लड़के तथा आटिस्टिक लड़की पर आधारित है जिसका किरदार रणबीर और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अदा किया है। फिल्म को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में `आउट आफ काम्पिटीशन` श्रेणी में स्थान मिला है। यह ताइवान में शुक्रवार और हांगकांग में सितंबर महीने में प्रदर्शित होगी।
फिल्म ‘बर्फी’ में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, इलियाना डीक्रूज ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी तथा फिल्म का संगीत दिया था प्रीतम चक्रवर्ती ने।