तमिल फिल्मों के डायरेक्टर सुशी गणेशन की फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियो’ का प्रीमियर नॉन कांपिटिशन कैटेगरी में में कान फिल्म फेस्टीवल में हुआ। यह फिल्म सुशी गणेशन के लिए एक स्पेशल फिल्म है क्योंकि यह फिल्म उन्हीं के द्वारा निर्देशित की हुई तमिल फिल्म ‘थिरूट्टू पयले’ की रीमेक है।
उनकी तमिल फिल्म ने साउथ में बॉक्स ऑफिस के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। यह फिल्म बेहद हिट हुई थी। इस फिल्म को 2006 में तमिलनाडु राज्य की बेस्ट फिल्म अवार्ड भी मिल चुका है।
अपनी हिंदी फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियो’ के बारे में सुशी ने कहा कि मैं बेहद ही खुश हूं कि मुझे अपनी फिल्म को इंटरनेशनल ऑडियंस को दिखाने का मौका मिला। साथ ही यह साथ हम सभी भारतीय लोगों के लिए विशेष है क्योंकि इस वर्ष सिनेमा ने 100 साल पूरे कर लिए है।
PR
PR
अपनी तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक बनाने के लिए सुशी ने कहानी में थोड़े बदलाव किए है। मसलन फिल्म में बॉलीवुड का स्पेशल तड़का लगाया गया है। इस फिल्म का संगीत दिया है मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी शादीशुदा औरत की है जो शादी के बाद भी कई पुरूषो के साथ सबंध रखती है तथा अपने इन संबधो को अपने पति से छुपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
इस फिल्म में नील एक ऐसे युवा के रोल में है जो इस औरत को ब्लैकमेल करता है। इस फिल्म को सुसी प्रोड्क्शंस ने ही प्रोड्यूस किया है तथा यह फिल्म भारत में 21 जून को रिलीज की जाएगी।