बैंग बैंग की कहानी

बैनर : फॉक्स स्टार स्टुडियो
निेर्देशक : सिद्धार्थ आनंद
संगीत : विशाल शेखर
कलाकर : रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, डैनी, जावेद जाफरी
रिलीज डेट : 2 अक्टोबर 2014 
बैंग बैंग हॉलीवुड मूवी नाइट एंड डे का अधिकृत रूप से हिंदी रीमेक है। फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियो और फिल्‍म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि दर्शक फिल्‍म के जबर्दस्‍त एक्‍शन को देख रोमांचित हो उठेंगे। एक सीक्रेट एजेंट की जिंदगी की कहानी बयां करती इस फिल्‍म में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का एक्‍शन है। फिल्‍म निर्माताओं का कहना है कि फिल्‍म के धांसू एक्‍शन, आधुनिक हथियारों के प्रयोग और कोलाहल को सिर्फ 'बैंग बैंग' ही नाम दिया जा सकता है। बॉलीवुड के सबसे स्‍टाइलिश हीरो माने जाने वाले ‍रितिक रोशन को उनके फैंस सीक्रेट एजेंट की भूमिका में देखने का इंतजार कर रहे हैं।

कहानी की शुरुआत एक सीधी-सादी बैंक रिसेप्‍शनिस्‍ट हरलीन साहनी (कैटरीना कैफ) और एक चार्मिंग लेकिन रहस्‍मयी किस्‍म के शख्‍स राजवीर नंदा (रितिक रोशन) की अचानक मुलाकात के साथ होती है। 
 
 

संयोग से हुई इस मुलाकात के दौरान आसमान में मंडराते प्‍लेन, कार चेज़ और धुआंधार गोलीबारी शुरू हो जाती है, लेकिन राजवीर के साथ देश-विदेश में लंबी यात्राएं करने के बाद हरलीन को यह महसूस होता है कि वह एक अच्‍छा इंसान है। 
 
 

क्‍या अब हरलीन, राजवीर पर विश्‍वास कर सकती है? लेकिन क्‍या ऐसी स्‍थिति में जब राजवीर का सामना अब भी इन खतरों से हो रहा है हरलीन का उस पर विश्‍वास करना कारगर होगा? 

वेबदुनिया पर पढ़ें