बैनर : फ्राइडे सिने एंटरटेनमेंट
निर्माता : अजय शाह, हिमांशु गांधी, शब्बीर बॉक्सवाला
कलाकार : कृष्णा चतुर्वेदी, रूही सिंह, लिसा रे, ज़ाकिर हुसैन, चेतन पंडित, सोनल झा
फिल्म का हर किरदार किसी चीज के पीछे भाग रहा है। और इसी चाहत के चलते फिल्म में मजाक और थ्रिल पैदा होता है। रिया एक आजाद खयालों वाली रोमांटिक लड़की है। वह असली आजादी की तलाश में है जबकि आर्यन हालातों के कारण इस यात्रा पर आ जाता है और बाद में उसका दिल टूट जाता है। फिल्म की कहानी अजीब किरदारों से भरी है। कहानी में कई छोटे किस्से हैं जो कहानी को खास बनाते हैं।