गदर एक प्रेम कथा जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म बना चुके निर्देशक अनिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'जीनियस' के जरिये अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को अभिनय की दुनिया में उतार रहे हैं।
जीनियस दो प्रतिभाशाली दिमाग की कहानी है। एक युवा और बुद्धिमान रॉ एजेंट (उत्कर्ष शर्मा) अपने प्यार (इशिता चौहान) के साथ शांतिपूर्वक जीवन बीता रहा है। उसकी शांति तब भंग हो जाती है जब राह में एक चालाक जीनियस (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) आ खड़ा होता है।
इन दोनों के संघर्ष से रोमांच और एक्शन की चिंगारियां निकलती हैं। साथ में संगीत और रोमांस भी है। 'दिल की लड़ाई दिमाग से' को 'जीनियस' में दर्शाया गया है।