5 बार का विश्वविजेता यह ग्रांडमास्टर अब अपने खिताब को बचाने में नहीं दिखाएगा दिलचस्पी

Webdunia
शनिवार, 23 जुलाई 2022 (13:09 IST)
लंदन: पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने बुधवार को कहा कि वह 2023 में अपने विश्व चैंपियनशिप खिताब को डिफेंड नहीं करेंगे।मौजूदा नियमों के मुताबिक कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के विजेता रूस के इयान नेपोम्नियाचची अब विश्व चैंपियनशिप में उपविजेता चीनी विश्व नंबर दो डिंग लिरेन के खिलाफ खेलेंगे।

कार्लसन ने ‘द मैगनस इफेक्ट’ नामक पॉडकास्ट के दौरान कहा, “मैंने अपनी टीम के लोगों से, फिडे से और इयान से भी बात की है। निष्कर्ष यही है कि मैं एक और मैच खेलने के लिए प्रेरित नहीं हूं। मुझे बस लगता है कि मेरे पास हासिल करने के लिए बहुत कुछ नहीं है। मुझे कोई विशेष रूचि नहीं है, और हालांकि मुझे यकीन है कि एक आखिरी मैच ऐतिहासिक कारणों से दिलचस्प होगा, मगर मैं यह मैच नहीं खेलूंगा।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्लसन ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के अंतिम सप्ताहांत में मैड्रिड में विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोर्कोविच और फिडे के महानिदेशक एमिल सुतोव्स्की के साथ 40 मिनट की बैठक की।

31 वर्षीय कार्ल्सन ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में वापसी की संभावनाओं को समाप्त नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह विश्व चैंपियनशिप के अलावा शतरंज के भीतर सक्रिय रहेंगे।

मैग्नस निकट भविष्य में कई मैच खेलने वाले हैं। वह वर्तमान में ज़ाग्रेब में ग्रैंड शतरंज टूर में हिस्सा ले रहे हैं, जिसके बाद वह चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड 2022 में नॉर्वे का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाएगें।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख