जोगी के मुकाबले रामपुकार

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के विरोधी गुट ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद के लिए वरिष्ठतम विधायक रामपुकार सिंह का नाम आगे बढ़ाया है। इससे शनिवार को होने जा रही बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए जोगी व सिंह के बीच मुकाबला होने के आसार बढ़ गए हैं।

सिंह पत्थलगाँव से लगातार सातवीं बार विधायक चुने गए हैं। इस बार उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदेव साय को पराजित किया है। कांग्रेस की राजनीति में वे जोगी खेमे से ताल्लुक रखते हैं। सहज स्वभाव होने के कारण विरोधी खेमे से भी उनके बेहतर संबंध हैं। यही वजह है कि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सिंह का नाम उछाला है। जोगी के मुकाबले उनके ही समर्थक का नाम सामने आने से मामला दिलचस्प हो गया है।

डॉ. महंत की पहल को कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा व पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल का समर्थन मिल गया है। दरअसल, जोगी-विरोधी इस फेर में हैं कि नेता प्रतिपक्ष का मामला सोनिया गाँधी पर छोड़ दिया जाए, ताकि वे अपने पसंदीदा नाम पर मुहर लगवा सकें। (नईदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें