Surrender of Naxalites: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 2 इनामी नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपने हथियार भी त्याग दिए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में 5 नक्सलियों लिमचु वड़दा (25), सुक्कू नुरेटी (38), कृष्णा नुरेटी (24), लालू राम (36) और कटियाराम मंडावी (40) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि नक्सली लिमचु वड़दा पर 1 लाख रुपए तथा सुक्कू नुरेटी पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित है।
ALSO READ: आपके मरने से किसी को खुशी नहीं होती, अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार डालने का आग्रह किया