महंगी पड़ी चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी, 54 राहतकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित

गुरुवार, 11 जून 2020 (15:10 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में भी कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के लगभग 136 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,386 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: तमिलनाडु के शेल्टर होम में 35 बच्चे कोरोनावायरस से संक्रमित, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि इनमें एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ तथा अग्निश्मन सेवा के 54 कर्मी शामिल हैं। वे सभी अम्फान चक्रवात के बाद हाल ही में ड्यूटी करके पश्चिम बंगाल से लौटे हैं। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 और विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे 1 व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में जान गंवाने वाले ऐसे रोगियों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है।
ALSO READ: कोरोना वायरस : सार्स, मर्स, इबोला, एविएन इंफ़्लूएंजा, स्वाइन फ़्लू और अब कोविड-19, ये कोई आख़िरी महामारी नहीं है
विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि अफसोस के साथ सूचित किया जाता है कि भुवनेश्वर निवासी कोविड-19 रोगी 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह लंबे समय से सोरायसिस का इलाज करा रही थी। उसे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाएं दी जा रही थीं। सेप्टिक शॉक और कई अंगों के काम बंद कर देने से उसकी मौत हो गई।
 
अधिकारी ने बताया कि 136 नए मामले 14 जिलों से सामने आए हैं। इनमें दूसरे राज्यों से लौटकर पृथक केंद्रों में ठहरे 134 लोग शामिल हैं। 2 लोग मोहल्लों में संक्रमित पाए गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी