नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है और रविवार को लगातार आठवें दिन नए मामल़ों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नए मामले 1647 रहे जबकि 2463 ने वायरस को शिकस्त दी।
सात जुलाई को नए मामले घटकर 1379 रहे थे। इससे पहले दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है, जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा पौने तीन लाख से भी अधिक है।
दिल्ली में सक्रिय मामल़ों की संख्या भी आज घटकर 17807 रह गई। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 7,36,436 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 22528 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 6564 और रैपिड एंटीजेन जांच 15964 थी।