ठाणे में Covid 19 के 1804 नए मामले, 6 और लोगों की मौत

गुरुवार, 18 मार्च 2021 (11:19 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,80,732 हो गई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि जिले में इस वैश्विक महामारी से 6 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 6,355 पर पहुंच गई है।

ALSO READ: Corona का कहर, ठाणे के 16 इलाकों में 31 तक Lockdown
 
उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्युदर 2.26 प्रतिशत है। जिले में अभी तक 2,63,139 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और इसके साथ ही लोगों के स्वस्थ होने की दर 93.73 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि ठाणे में अभी 11,238 मरीजों का उपचार चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के 46,967 मामले हैं और इस संक्रामक रोग से 1,207 लोग जान गंवा चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी