ओडिशा में कोविड 19 के 3443 नए मामले, 14 और लोगों की मौत

बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (16:25 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 3,443 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,19,119 हो गई है, वहीं 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 842 हो गई। नए मामले राज्य के सभी 30 जिलों में सामने आए हैं।
ALSO READ: बड़ी खबर, अब एयरपोर्ट पर होगी विदेश से आने वालों की कोरोनावायरस जांच
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 2,017 मामले क्वारंटाइन केंद्रों में सामने आए, वहीं अन्य 1,426 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया कि यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि कोविड-19 के 14 और मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 36,743 मरीजों का का इलाज जारी है और 1,81,481 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी