इंदौर में Corona का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार के पार, 381 नए मरीज मिले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (01:18 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर (Indore news) में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से संक्रमित मरीजों का बड़ी संख्या में सामने आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। यही नहीं नई मौतों में भी अचानक तेजी आई है। बुधवार को 381 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की तादात 18 हजार के पार चली गई है जबकि 6 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 479 हो गई।
 
उक्त जानकारी बुधवार को रात जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में 3004 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2615 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 381 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हजार 321 हो गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार बुधवार को 1780 सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 2 लाख 61 हजार 499 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 16 सितम्बर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 42490 है। 
 
बुधवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 210 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 13130 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 4712 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

इंदौर में मरीजों का बढ़ता आंकड़ा
28 अगस्त 226 कोरोना पॉजिटिव
29 अगस्त 265 कोरोना पॉजिटिव
30 अगस्त 272 कोरोना पॉजिटिव
31 अगस्त 258 कोरोना पॉजिटिव
1 सितम्बर 243 कोरोना पॉजिटिव
2 सितम्बर 259 कोरोना पॉजिटिव
3 सितम्बर 279 कोरोना पॉजिटिव
4 सितम्बर 284 कोरोना पॉजिटिव
5 सितम्बर 276 कोरोना पॉजिटिव
6 सितम्बर 279 कोरोना पॉजिटिव
7 सितम्बर 295 कोरोना पॉजिटिव
8 सितम्बर 287 कोरोना पॉजिटिव
9 सितम्बर 312 कोरोना पॉजिटिव
10 सितम्बर 326 कोरोना पॉजिटिव
11 सितम्बर 341 कोरोना पॉजिटिव
12 सितम्बर 351 कोरोना पॉजिटिव
13 सितम्बर 379 कोरोना पॉजिटिव
14 सितम्बर 386 कोरोना पॉजिटिव
15 सितम्बर 393 कोरोना पॉजिटिव
16 सितम्बर 381 कोरोना पॉजिटिव

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी