Coronavirus : दिल्ली में कोरोना के 445 नए मामले, राजस्थान में 113 केस, एक और मरीज की मौत

शुक्रवार, 27 मई 2022 (23:44 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 445 नए मामले आए और संक्रमण दर 2.04 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। वहीं राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए और एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालो की संख्या बढ़कर 9556 हो गई।

शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर 19,05,512 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 26,208 है। इसमें कहा गया है कि एक दिन पहले राजधानी में कोविड-19 के लिए 21,816 नमूनों की जांच की गई।

राजस्थान में कोरोना के 113 नए मामले, एक और मरीज की मौत : राजस्थान के दौसा जिले में कोरोनावायरस संक्रमित एक और मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9556 हो गई। राज्य में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कोरोनावायरस के नए मामलों में राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 62, अलवर में 9, बारां में 8, चूरू में 7, धौलपुर में 5, अजमेर-झालावाड़ में 4-4, दौसा-जोधपुर में 3-3 नए मामले शामिल हैं।
Koo App

उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 577 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 लाख 85 हजार 523 हो चुकी है।इनमें से 12 लाख 75 हजार 390 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी