मंत्री ने बताया कि एक लड़की को छोड़कर 8,71,443 छात्र दसवीं की परीक्षा में बैठे थे और सभी उतीर्ण घोषित किए गए हैं। परीक्षा में नहीं बैठने वाली लड़की पास नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि उतीर्ण प्रतिशत इस साल 99.99 फीसदी है, पिछले साल यह आंकड़ा 71.80 प्रतिशत था।
नागेश ने बताया कि इन परीक्षाओं में 157 छात्रों ने 625 में से 625 अंक हासिल किए थे, जबकि 289 छात्रों ने 623, तथा दो छात्रों ने 622 अंक हासिल किए।(भाषा)