नेवाडा में संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़े, मास्क पहनने का दिया आदेश

Webdunia
बुधवार, 28 जुलाई 2021 (12:48 IST)
मुख्य बिंदु
लास वेगास (अमेरिका)। अमेरिका में नेवाडा राज्य के अधिकारी कोरोनावायरस को फैलने से रोकने की कवायद में शहरों में बंद जगहों के भीतर लोगों के मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने वाला आदेश फिर से लागू कर रहे हैं। संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़ने और अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोगों के भर्ती होने के बीच यह कदम उठाया गया है।

ALSO READ: देश के कुछ राज्यों के कई जिलों में बढ़ने लगे Corona केस, फिर से बढ़ रही चिंता, सरकार ने चेताया
 
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह आदेश अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की उस सिफारिश के अनुसार है जिसमें लोगों को टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहनने के लिए कहा गया है। मामलों में वृद्धि और मास्क की आवश्यकता से पर्यटन उद्योग के पर्यटकों को लुभाने के प्रयास बाधित हो सकते हैं।

ALSO READ: COVID-19 : जानिए कौनसी कंपनियां बच्चों के लिए तैयार कर रही हैं Corona Vaccine
 
अरकंसास के गवर्नर येसा हचिंसन ने कहा कि स्कूलों में मास्क की अनिवार्यता पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर पुनर्विचार कर सकते हैं, क्योंकि राज्य में कोविड-19 के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 1,000 के पार चली गई है। गवर्नर ने अप्रैल में लागू प्रतिबंध पर एक विशेष सत्र आयोजित कराने की संभावना पर चर्चा के लिए मंगलवार को विधायी नेताओं से मुलाकात की। इस प्रतिबंध में स्कूलों समेत स्थानीय तथा राज्य सरकार की संस्थाओं को मास्क का इस्तेमाल करने की आवश्यकता पर प्रतिबंध लगाया हुआ था। कम से कम स्कूलों पर से इस प्रतिबंध को हटाने की मांग बढ़ रही है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख