आंध्र प्रदेश में Corona के 19981 नए मामले, सिक्किम में भी सामने आए 287 नए संक्रमित

शनिवार, 22 मई 2021 (23:25 IST)
अमरावती। आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह 9 बजे से पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से 118 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10 हजार से अधिक हो गई। राज्य में एक दिन में 19,981 और लोग वायरस से संक्रमित पाए गए, वहीं सिक्किम में संक्रमण के 287 नए मामले सामने आए हैं। एक और व्यक्ति की मौत हुई है।

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य 0.65 प्रतिशत कोविड-19 मृत्यु दर के साथ देश में 19वें स्थान पर है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में एक दिन में 19,981 और लोग वायरस संक्रमित पाए गए जबकि 18,336 लोग इससे उबरे हैं।
ALSO READ: 10 राज्यों के 54 DM के साथ बैठक में बोले PM मोदी- धूर्त और बहुरूपिया है Coronavirus
राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,62,060 हो गई है। 13,41,355 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 10,022 रोगियों की मौत हो चुकी है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,10,683 है। सिक्किम में संक्रमण के 287 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को 12,808 हो गई।
ALSO READ: Coronavirus Live : दिल्ली के अस्पतालों में ब्लैंक फंगस के 197 मामले
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की संक्रमण के चलते मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 221 तक पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,194 है। 9,183 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी