नई दिल्ली। देश में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 17 राज्यों में कुल 415 मामले सामने आए हैं। इनमें 115 संक्रमण से मुक्त हो गए। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 108 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 79 और गुजरात में 43 व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं। तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7189 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 79 हजार 815 हो गई। 77 हजार 32 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.22 प्रतिशत है।