इस बीच, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के वित्तीय आयुक्त अटल दुल्लो ने शनिवार को सचिवालय में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संक्रमण के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों एवं प्रबंधों की समीक्षा की।
उधर, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,030 नए मामले सामने आने के साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,58,374 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 के 15 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,126 हो गई।
नए मामलों में से कश्मीर संभाग में 1,194 मामले जबकि जम्मू संभाग में 834 नए मामले दर्ज किए गए। जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 18,064 मरीज उपचाराधीन हैं। केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 1,38,184 मरीज ठीक हो चुके हैं।(भाषा)