एअर इंडिया के एक विमान से गुरुवार को 119 भारतीयों को वापस लाया गया। भारतीय नागरिकों के साथ जिन विदेशियों को वहां से वापस लाया गया उनमें श्रीलंका के दो और नेपाल, दक्षिण अफ्रीका तथा पेरू का एक- एक नागरिक शामिल है।
बयान में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी), भारत सरकार को आभार कि उन्होंने नागरिकों को सुरक्षित निकाला।'