कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोविड-19 के 1,341 नए मामले, अब तक 48,796 संक्रमित

मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (10:47 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की दिनोंदिन विकट होती स्थिति के बीच संक्रमितों की संख्या 22.68 लाख के पार हो गई। मृतकों की संख्या भी बढ़कर 45 हजार से अधिक हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


02:41 PM, 11th Aug
-कर्नाटक सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य दिशानिर्देश के अनुसार अब घर में पृथक-वास में रहने वाले मरीजों को लक्षण दिखने या नमूना लिए जाने के 10वें दिन और लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आने पर छुट्टी मिल सकती है।
-कनार्टक सरकार की ओर से घर में देखदेख के लिए जारी संशोधित दिशा-निर्देश के अनुसार इसके बाद मरीजों को अगले सात दिन तक घर में ही रहने और खुद से अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रखने की सलाह दी गई है। निर्देश में कहा गया है कि पृथक-वास अवधि पूरा होने के बाद जांच की कोई जरूरत नहीं है।

02:32 PM, 11th Aug
-इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक कुल 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 18,050 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। तमिलनाडु में 5,041, दिल्ली में 4,131, कर्नाटक में 3,312, गुजरात में 2,672, उत्तर प्रदेश में 2,120, आंध्र प्रदेश में 2,116, पश्चिम बंगाल में 2,100 और मध्य प्रदेश में 1,015 लोगों की मौत हुई।
-पिछले 24 घंटों में मारे गए 871 लोगों में से सबसे ज्यादा 293 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद तमिलनाडु और कर्नाटक में 114-114, आंध्र प्रदेश में 80, उत्तर प्रदेश में 51, पश्चिम बंगाल में 41, दिल्ली और गुजरात में 20-20, मध्य प्रदेश में 19, पंजाब में 18, ओडिशा में 14, झारखंड और राजस्थान में 11-11 लोगों की मौत हुई।
-वहीं बिहार में 10, उत्तराखंड में 9, तेलंगाना में 8, केरल में 7, असम, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 6-6, गोवा में 5, छत्तीसगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी में 2-2, त्रिपुरा में एक व्यक्ति की मौत हुई।

12:42 PM, 11th Aug
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा शुरू की। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुरू हुई इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हैं।

12:00 PM, 11th Aug
- कोविड-19 टीके की खरीद एवं प्रबंधन के क्रियान्वयन और नैतिक पहलुओं पर विचार करने के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति बुधवार को बैठक करेगी।

11:49 AM, 11th Aug
-ओडिशा में कोविड-19 के 1,341 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48,796 हुए, 10 और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 296 पर पहुंची।

10:48 AM, 11th Aug
- दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर दो करोड़ हो गए। 
- संक्रमण के कुल मामलों के करीब दो-तिहाई मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं।

09:52 AM, 11th Aug
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 53,601 नए मामले सामने आए, 871 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,68,676 हुई। इनमें से 6,39,929 एक्टिव मामले, 15,83,490 स्वस्थ और 45,257 की मौत।
-देश में 28.21% एक्टिव केसेस, 69.80% स्वस्थ और 1.99% की मौत।

09:25 AM, 11th Aug
-मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, अरविंदो हॉस्पिटल ‌में भर्ती


08:45 AM, 11th Aug
-पुड्डुचेरी के 2 मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, सीएम नारायणसामी ने मंत्रियों से मिलने वालों से की कोरोना टेस्ट कराने की अपील। 


08:31 AM, 11th Aug
-नागालैंड में कोविड-19 के 230 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,000 के पार पहुंच गए।

08:31 AM, 11th Aug
अभिनेता सतीश शाह ने बताया कि कैसे कोरोनावायरस से जीती जंग?

08:04 AM, 11th Aug
- नवीनतम बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 24,331 त्वरित एंटीजेन परीक्षण समेत 46,999 जांच की गई हैं जबकि पिछले कुछ दिनों से रोजाना 62,000 से अधिक परीक्षण किये जा रहे थे। जांच की संख्या घटाये जाने का कोई कारण नहीं बताया गया है।
 

08:04 AM, 11th Aug
- महाराष्ट्र के लातूर में एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज कर रही महिला को कथित रूप से एक स्वास्थ्य कर्मी ने थप्पड़ मार दिया। महिला के बेटे ने यह दावा किया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
ALSO READ: स्वास्थ्य कर्मी ने कोविड-19 का इलाज करा रही महिला को जड़ा थप्पड़, मचा बवाल

08:04 AM, 11th Aug
- कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,267 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,354 तक पहुंच गई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी