नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में सोमवार देर रात तक 92 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित थे जबकि मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख 74 हजार से अधिक हो गया है। भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 17 हजार के नजदीक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 5 लाख 67 हजार से ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
-भारत में 5,67,536 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 16,904 लोगों की मौत
-भारत में 3,35,272 मरीज स्वस्थ हुए
-दुनियाभर में 5,06,375 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 1,03,54,205 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 56,14,922 मरीज स्वस्थ
-दिल्ली में सोमवार को कोरोना से 2,084 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ मरीजों की कुल संख्या 85 हजार के पार हो गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 2,680 लोगों की इस महमारी से मौत हो चुकी है।
-महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 833 नए मामले आने के बाद संक्रमितों आंकड़ा 21,690 पहुंच गया जबकि 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिले में अब तक कुल 732 लोगों की मौत हो चुकी है।
-गुजरात में 626 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,023 हो गई। 19 लोगों की महामारी के कारण मौत से कुल मृतकों का आंकड़ा 1,828 पर पहुंच गया।
-अहमदाबाद जिले में 236 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या 20,721 तक पहुंच गई। 9 और मौत के बाद जिले में मृतक संख्या 1,432 हो गई।
-मुंबई में लॉकडाउन के 100वें दिन सोमवार को कोरोना के 1,247 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 76,294 हो गई। 92 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 4,461 पर पहुंच गई।
-मुंबई स्थिति झुग्गी बस्ती धारावी में 17 और मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,262 हो गई। धारावी में 1 नई मौत के बाद मरने वालों की संख्या 82 पर पहुंच गई।
-तमिलनाडु में कोरोना के 3,949 नए मामले आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 86,000 के पार चला गया। 62 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,141 पर पहुंच गई।
-पश्चिम बंगाल में कोरोना के 624 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,907 हो गई है। 14 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 653 हो गई।
-राजस्थान में कोरोना से 6 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 405 हो गई है। 389 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 17660 हो गई।
-मध्यप्रदेश में कोरोना के 229 नए मामले आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 13,415 हो गई। 10 और व्यक्तियों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 567 हो गई।
-इंदौर में सोमवार को कोरोना के 45 मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 4709 पर पहुंच गया। इंदौर में 3 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 229 हो गई।
-जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 144 मरीज सामने आए। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,237 हो गई है। राज्य में 95 लोगों की मौत हुई है।
-पंजाब में कोरोना वायरस से 5 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 138 हो गई है। इसके अलावा 202 नए मरीज सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,418 हो गई है।
-बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 501 नए मामले आए, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या 9,618 हो गई है। राज्य में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 63 है।
-झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गई और 40 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2426 हो गई है।
-केरल में कोरोना के 121 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 2,057 हो गई है। इसके अलावा राज्य में एक और मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 23 हो गई।
-उत्तराखंड में सोमवार को एक और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 39 हो गई। 8 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2831 हो गई।
-जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
-महाराष्ट्र में 103 वर्षीय एक व्यक्ति को कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने यह जानकारी दी।
-गोवा में कोविड-19 के 54 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,251 हो गई है। गोवा सरकार बिना मास्क घर से निकलने वालों को जेल की सजा देने की संभावना पर विचार कर रही है।
-तमिलनाडु सरकार ने कहा कि चेन्नई और मदुरै में 5 जुलाई तक कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे और शेष राज्य के लिए मौजूदा ढील 31 जुलाई तक लागू रहेगी।
- महाराष्ट्र ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया
- लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छूट जारी रहेगी।
- इससे पहले 30 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था
- ऑड-इवन डे में दूसरी दुकानों को खोला जा सकता है
- दफ्तरों में सीमित संख्या में कर्मचारियों की छूट रहेगी