महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 1,572 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक या दोनों की मौत

गुरुवार, 27 मई 2021 (16:30 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण से अबतक 1572 बच्चे अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को गंवा चुके हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 1,474 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक की इस संक्रमण से मौत हुई है जबकि 98 बच्चों के मां-बाप दोनों की ही महामारी से मृत्यु हो गई है।

ALSO READ: केजरीवाल बोले, कोरोना को हराने के लिए सब एकसाथ 'टीम इंडिया' बनकर करें काम

उन्होंने कहा कि 98 बच्चों में 10 को सरकार ने अपने संरक्षण में लिया है, क्योंकि अब उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है। अनाथ हो गए बच्चों का यह आंकड़ा जिलाधिकारियों के नेतृत्व वाले जिला कार्यबलों से मिली सूचनाओं के आधार पर तैयार किया गया।



सरकार ने उन बच्चों की पहचान के लिए सभी 36 जिलों में 10 सदस्यीय कार्यबल गठित किया था, जो इस महामारी के चलते अनाथ हो गए।  कार्यबल इन बच्चों के आश्रय का इंतजाम करेगा और उनके गोद लिए जाने की प्रक्रिया का निरीक्षण करेगा ताकि वे तस्करी एवं शोषण का शिकार न हों। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी