दरअसल, इससे पहले दिल्ली सरकार ने अदालत को बताया कि 9 जून तक शहर में कोविड-19 रोगियों के लिए 9,179 बिस्तर थे और इनमें से 4,914 बिस्तर भरे हुए हैं जबकि शेष बिस्तर उपलब्ध हैं। दिल्ली सरकार ने पीठ से यह भी कहा कि कुल 569 वेंटिलेटर हैं जिनमें से 315 का उपयोग किया जा रहा है जबकि शेष उपलब्ध हैं।
पीठ ने 11 जून को जारी और शनिवार को उपलब्ध कराए गए अपने आदेश में कहा कि स्थिति की गंभीरता पर विचार करते हुए हमने प्रतिवादियों (केंद्र और दिल्ली सरकार) को कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तर की संख्या बढ़ाने तथा वेंटिलेटर की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश दिया है ताकि सभी जरूरतमंद संक्रमित रोगियों को ये सुविधाएं मिल सकें।